1,898

तवाफ़ पूरा करने से पहले थकावट महसूस करने वाले का हुक्म

प्रश्न: 109222

मैं एक बीमार महिला हूँ। मैं उम्रा करने के लिए गई थी और जब मैंने तवाफ़ के तीन चक्कर (राउंड) किए, तो मुझे चक्कर आने लगा। मुझे क्या करना चाहिएॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

“आपको आराम करना चाहिए और फिर अपना तवाफ़ पूरा करना चाहिए। यदि अंतराल लंबा हो जाए, तो आप शुरुआत से फिर से तवाफ करें। लेकिन अगर चक्कर आना आसानी से और जल्दी से बंद हो जाता है, तो अपने तवाफ़ को पूरा करें और यह पर्याप्त है। और सब प्रशंसा अल्लाह के लिए है।” उद्धरण समाप्त हुआ।

आदरणीय शैख़ अब्दुल अज़ीज़ बिन बाज़ रहिमहुल्लाह

“मजमूओ फतावा इब्ने बाज़” (17/435, 436).

संदर्भ

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर